जमुई:जिले में तेज रफातर का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला एनएच-333 पर सुग्गी गांव के पास का है. जहां सड़क किनारे खड़ी ट्रक से ट्क्कर होने पर 1 शख्स की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक अपनी बीमार सास से मिलने के बाद घर लौटने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया.
NH-333 पर सड़क हादसे में एक शख्स की हुई मौत, दूसरा गंभीर हालत में पटना रेफर - मलयपुर थाना क्षेत्र
जमुई के एनएच-333 पर सुग्गी गांव के पास खड़ी ट्रक में बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है.
भीषण सड़क हादसा
घटना बुधवार की देर रात की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना बीचला टोला निवासी कुंदन कुमार मंडल 28 वर्ष के रूप में की गई है. जबकि घायल टाउन थाना क्षेत्र के कटौना गांव निवासी बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. जो रिश्ते में मृतक का साला बताया जाता है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
शादी की तीसरी सालगिरह नहीं मना सका कुंदन
बताया जा रहा है कि मृतक कुंदन कुमार मंडल की शादी की तीसरी सालगिरह 2 जुलाई को थी. 1 दिन पहले उसने कटौना गांव में गरभु स्थान में बलि देकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह बाइक पर सवार होकर थेगुआ गांव स्थित अपने ससुराल पहुंचा और बीमार सास से मिलने के बाद वह अपने साले राजेश कुमार मंडल को साथ लेकर बाइक से घर लौट रहा था. तभी सुग्गी गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में कुंदन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.