बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में ठंड लगने से अधेड़ की मौत, कबीर अंत्योष्टि की राशि की कर रहे मांग - जमुई में ठंड का कहर

जमुई से ठंड लगने से अधेड़ की मौत हो गई. पीड़ित परिवार के लोग कबीर अंत्योष्टि की राशि के लिए शव के साथ नगर परिषद कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

जमुई
जमुई

By

Published : Dec 10, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:06 PM IST

जमुई: जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 सतगामा में ठंड लगने से 60 वर्षीय महिंदर डोम की मौत हो गई. वहीं, गरीब परिवार कबीर अंत्योष्टि की राशि के लिए शव के साथ नगर परिषद कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. लेकिन कार्यालय के अधिकारियों की ओर से उनकी कोई सुधि नहीं ली जा रही है. वहीं, पूरी घटना कैमरे में कैद होने के बाद नगर परिषद के बड़े बाबू ने मामले को तूल पकड़ता देख अपनी तरफ से 3500 रुपये गरीब परिवार को दिया.

ठंड से बुजुर्ग की मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका परिवार नहर पर झोपड़ी बनाकर रहताा है. कड़ाके की ठंड में भी प्रशासन की ओर से कुछ मदद नहीं मिल रही है. इसकी वजह से बुधवार को ठंड लगने से मौत हो गई. उनके पास दाह संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे, इसलिए नगर परिषद कार्यालय में कबीर अंत्योष्टि की राशि की मांग कर रहे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अलाव की नहीं है व्यवस्था
जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों से जिले भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिन भर बादल और कुहासा छाया रहता है, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से जिले में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिसकी वजह से स्थानीय परेशान हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details