जमुई: चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बिहार-झारखंड सीमा से सटे रानीपोखर के समीप शनिवार देर शाम सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड में पुलिस पदाधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करे सरकार- HAM
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी ऑटो
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चकाई थाना क्षेत्र के पेटर पहाड़ी पंचायत अंतर्गत कननी गांव से एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग ऑटो पर सवार होकर गिरिडीह के देवरी थाना अंतर्गत चतरो ग्रुप लोन लेने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान वहां से अपना काम निपटा कर ऑटो से वापस लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार ऑटो रानीपोखर के समीप पलट गई. जिसमें 35 साल के उमेश दास की मौत हो गई. वहीं, ऑटो पर सवार सुरेश दास ,काली देवी ,माया देवी ,हेमंती देवी, मनोज दास ,मधु दास ,जयंती देवी आदि लोग घायल हो गए.