बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनकंट्रोल होकर गड्ढे में पलटा, 1 की मौत दूसरे की हालत नाजुक - etv bharat news

जमुई में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को (Road Accident In Jamui) मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट जाने से एक की मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घयाल हो गया. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत
सड़क दुर्घटना में एक की मौत

By

Published : Nov 22, 2022, 11:10 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट जाने से एक की मौत (One Person Die In Road Accident In Jamui) हो गई जबकि एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है. खैरा थाना क्षेत्र के सोरीडीह जंगल के पास मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर मालिक की इलाज के लिए सदर अस्पताल आने के क्रम में मौत हो गई. ट्रैक्टर पर सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां डॉक्टर विशाल आनंद के द्वारा घायल युवक का इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Patna: तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर मां की मौत, बेटे की हालत नाजुक

जमुई में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया :मृतक ट्रैक्टर मालिक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के केतारी बांक गांव निवासी भाषो यादव के पुत्र रंजय यादव के रूप में हुई है. घायल युवक की पहचान झारखंड के घुठिया गांव निवासी सूरज यादव के पुत्र संतोष यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रजौन पहाड़ी की ओर मोरम गिराकर ट्रैक्टर मालिक आ रहा था, इसी दौरान अपने घर जा रहे संतोष यादव भी ट्रैक्टर पर बैठ गया. ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से सोरीडीह जंगल के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें ट्रैक्टर मालिक रंजय यादव और संतोष यादव बुरी तरह घायल हो गए

ट्रैक्टर चालक की मौत :स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए खैरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से दोनों को सदर अस्पताल रेफर किया गया लेकिन ट्रैक्टर मालिक रंजय यादव की मौत सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई. जबकि घायल संतोष की हालत गंभीर बनी हुई है. ट्रैक्टर मालिक रंजय यादव की मौत के बाद सदर अस्पताल में देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के लोगों के चीख से पूरा माहौल गमगीन हो गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details