जमुई: जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत थेगुआ पंचायत के लठाने गांव में तेज वर्षा और वज्रपात की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. सदर प्रखंड क्षेत्र के लठाने गांव निवासी परमेश्वर यादव शुक्रवार की शाम खेत में मवेशी चरा रहे थे. तभी अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पास में ही चर रहे उपेंद्र यादव की दो मवेशियों की भी मौत हो गई.
जमुई: वज्रपात की चपेट में आने से वृद्ध की मौत - वज्रपात से वृद्ध की मौत
जमुई जिले में शुक्रवार को तेज बारिश और वज्रपात से एक वृद्ध और दो मवेशियों की मौत हो गई. वृद्ध खेत में मवेशियों को चरा रहे थे. इस घटना के बाद सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी मृतक के परिजनों को आपदा राहत राशि देने की घोषणा की है.
वज्रपात से वृद्ध की मौत
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परमेश्वर को उठाकर सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी के बाद सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी अपने अन्य सहयोगियों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं उन्होंने उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें सरकार की योजना के तहत आपदा राहत राशि से चार लाख रुपये की मुआवजे की घोषणा की है.
अब तक 6 से अधिक लोगों की मौत
जिले में लगातार कुछ दिनों से हो रहे तेज वर्षा और वज्रपात की चपेट में आने से अब तक छह से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को भी वज्रपात की चपेट में आने से एक वृद्ध और दो मवेशियों की मौत हो गई.