जमुई: बिहार की जमुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सड़क निर्माण कंपनी सहित अन्य संवेदकों से रंगदारी वसूलने वाले एक नक्सली (One Naxalite arrested from Jamui) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार की दोपहर झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि झाझा थाना क्षेत्र के बूढ़ी खार निवासी संवेदक हरिओम शरण से रंगदारी मांगने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
जमुई से एक नक्सली गिरफ्तार: गिरफ्तार शख्स बांका जिले के चिरोता गांव निवासी अशोक चौधरी का पुत्र रवि चौधरी बताया जाता है. एसडीपीओ ने बताया कि यह बिहार झारखंड के संवेदकों से डरा धमकाकर रंगदारी वसूलने का काम करता था. रवि चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बिहार के जमुई, झाझा, बांका, बेलहर,पटना सहित कई इलाकों में कार्य कर रहे संवेदकों से रंगदारी की मांग की थी.