बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली सफलता - सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाठक स्थित झलिया पहाड़

बिहार के जमुई से 2 घातक हथियारों के साथ नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार (Naxalite Arrested in Jamui) किया है. बड़ी घटना को अंजाम देने की जमुई के जंगल में जाम होने की सूचना पर एसपी शौर्य सुमन के आदेश पर कार्रवाई की गई.

Naxalite arrested in jamui
Naxalite arrested in jamui

By

Published : Jan 16, 2022, 5:58 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई पुलिस ने 2 घातक हथियारों के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया (One Naxalite Arrested During Search Operation in Jamui) है. सुरक्षाबलों को देखखर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा. सुरक्षाबलों को शक हुआ और उसे जब खदेड़कर पकड़ा तो उसके पास से दो घातक हथियार बरामद किया गया. सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाठक स्थित झलिया पहाड़ के पास कार्रवाई के दौरान नक्सली की गिरफ्तारी की गई.

ये भी पढ़ें-BJP के बाद अब मांझी हुए मुखर, पूछा- CM नीतीश ने शराबबंदी को क्यों बना रखा है प्रतिष्ठा का सवाल?

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिकंदरा प्रखंड के ईटा सागर मुसहरी निवासी मंटू मांझी का 25 वर्षीय पुत्र दिनेश मांझी के रूप में की गई है. सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने सर्च अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

शनिवार को जमुई एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा प्रखंड के गिद्धेश्वर जंगल में पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी संगठन के नक्सली अपने दस्ते के साथ जंगली क्षेत्र में पहुंचा हुआ है. वे लोग कोई बड़ी घटना करने की फिराक में हैं. सूचना के बाद एसपी अभियान के नेतृत्व में एसएसबी परासी, एसएसबी जन्मस्थान, एसएसबी कोड़ासी, अभियान दल जमुई, सिकंदरा व खैरा थाने की पुलिस और नक्सल सेल जमुई की ओर से संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

ये भी पढ़ें-'बिहार में लागू हो गुजरात मॉडल शराबबंदी, CM इसे ना बनाएं प्रतिष्ठा का सवाल'

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने सफलता मिली. ऑपरेशन के दौरान एक अन्य व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा. पुलिस भागने वाले के बारे में दिनेश मांझी से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार नक्सली दिनेश मांझी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के नक्सलियों के मंसूबे के बारे में जानकारी मिलेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details