जमुई:बिहार के जमुई जिले में कपड़ा कारोबारी की सड़क हादसे में मौत (one man died in road accident) हो गई. वह देवघर से बाइक पर शराब लेकर लौट रहा था, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चोरकट्टा मोड़ के पास हुआ. हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे. जिसमें एक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:पूर्णिया सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत
पैसे की वसूली करने देवघर गया था:जानकारी के मुताबिक पेटरपहरी पंचायत के गणेशपुर गांव निवासी संदीप मोदी पिता दासो मोदी सहाना कॉलोनी में रहता है. वह पेशे से कपड़ा का थोक विक्रेता है. ऐसे में बकाया पैसे के वसूली के लिए अपने साले जनार्दन दास के साथ बाइक पर देवघर गया था. घर लौटने के क्रम में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चोरकट्टा मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से सीधे टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक संदीप मोदी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि साला जनार्दन दास गंभीर रूप से घायल हो गया.