जमुई: बिहार के जमुई जिले में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक शख्स की मौत हो गई. इस दौरान दोनों ओर से कई लोग जख्मी हो गए. मृतक की पहचान गौरीपुर गांव निवासी बशीर अंसारी उम्र 70 वर्ष के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बशीर मियां और सदीक मियां के बीच करीब 2 वर्षों से अधिक से विवाद चला आ रहा है. इसी दौरान सोमवार की शाम दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान वसीर अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- तीन बच्चों का बाप एक बच्चे की मां से लड़ा रहा था इश्क, लोगों ने देखा तो धो डाला
एक पक्ष के शमशेर अंसारी ने बताया कि हम लोग अपने घर पर थे अचानक सदीक मियां, मुस्तफा अंसारी, तस्लीम अंसारी, सद्दाम अंसारी सहित अन्य लोग घर पर हमला कर हमारे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव के दौरान उक्त लोगों द्वारा मेरे चाचा वसीर मियां को फरसा से वार कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं अन्य परिजनों के साथ मारपीट हुई.