जमुई:बिहार के जमुई जिले के में विवादित जमीन पर धान काटने को लेकर सिमुलतला में दो पक्षों के बीच मारपीट (Fight Over Paddy Cutting in Simultala) हुई. इस घटना में एक पक्ष के दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायलहो गये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज के लिए सिमुलतला पुलिस ने झाझा रेफरल अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के दौरान एक घायल की मौत (One Injured and One Killed in Land Dispute) हो गई.
ये भी पढ़ें- नवादा में बालू मुंशी से मारपीट कर बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूटे, वाहन को किया क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार, टेलवा पंचायत के गादी टेलवा गांव में राजकुमार कुशवाहा और गोरेलाल महतो के बीच दो बीघा जमीन को लेकर पिछले दो वर्षों से विवाद चल रहा है. बीती 26 जुलाई की सुबह गोरेलाल महतो पक्ष के द्वारा राजकुमार कुशवाहा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. जिसमें कुल 9 लोगों को हत्या का आरोपी बनाया गया था, लेकिन पुलिस ने एक मुख्य आरोपी गोरेलाल महतो को गिरफ्तार कर जमुई न्यायालय भेजकर खानापूर्ति किया था.