जमुई सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज जमुई:बिहार के जमुई में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की है. जहां थाना क्षेत्र के जिन्हारा के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- शख्स को बचाने के लिए सड़क छोड़ दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, देखें VIDEO
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत: मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के जिन्हारा निवासी सुखदेव मंडल के 45 वर्षीय पुत्र पेचू मंडल के रूप में की गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. बताया जा रहा है कि मृतक जिन्हरा काली मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ा था. तभी सामने की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दिया.
सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: टक्कर लगते ही पांचू मंडल सड़क पर गिर गया और बाइक के साथ करीब 10 मीटर तक घीसट गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना में दोनों बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.