जमुईः बिहार के जमुई में मंगलवार की शाम बाइक सवार ने सांड को टक्कर (Road Accident In Jamui) मार दी. जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल दो युवक में एक की अस्पताल में लाने के दौरान मौत (Youth Death In Road Accident) हो गई. घटना एनएच-333 जमुई- गिद्धौर मुख्य मार्ग पर बानाडीह गांव की है. मृतक की पहचान मलयपुर निवासी सरयुग रावत का 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई. जबकि डोमन यादव गंभीर रूप से घायल है.
यह भी पढ़ेंःजमुई में ट्रक चालक और खलासी से 80 हजार रुपये की छिनतई, विरोध में डेढ घंटे सड़क जाम
गिद्धौर में लौटने वक्त हुआ हादसाः घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि दोनों युवक अपने निजी काम के सिलसिले में गिद्धौर गया हुआ था. गिद्धौर में काम खत्म होने के बाद देर शाम अपने घर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया, स्थानीय लोगों ने हादसे में जख्मी को अस्पताल पहुंचाया पर अमित की रास्ते में मौत हो गई. वहीं डोमन का इलाज किया जा रहा है.
अन्य हादसे में भी तीन घायलःबता दें कि मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए. जिसमें सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग के धरसंडा के समीप पिकअप और बाइक की टक्कर से महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. हादसे में घायल तीन में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल सभी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिझौड़ी गांव निवासी सोनू कुमार, चुनचुन राम तथा बसंती देवी के रूप में की गई है.