बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल से लौट रहे युवक को ट्रक ने मारी ठोकर, एक की मौत - Death of one in a road accident

जमुई में दो दोस्तों के साथ ससुराल से लौट रहे युवक को ट्रक ने ठोकर मार दी. इस घटना में एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर.

सड़क हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Aug 30, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 11:03 AM IST

जमुई: बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) जिले में अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल से लौट रहे युवक की बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोने घायलों को जमुई सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें:पूर्णिया: सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत, चार अन्य घायल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवादा जिले के रेवार गांव निवासी सहदेव चौधरी का पुत्र भोला चौधरी अपने दोस्त राजीव पासवान और सूरज चौधरी के साथ बाइक से अपने ससुराल जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के आमीन गांव आया हुआ था.

रविवार की देर शाम तीनों युवक घर लौट रहा था. इसी दौरान सिकंदरा नावाद मुख्य मार्ग पर अंबा गांव के समीप सामने से आ रही ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. इस घटना में राजीव पासवान की मौक पर ही मौत हो गयी.

वहीं भोला चौधरी और उसका एक दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया. इस घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे पटना रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:भोजपुर में पिकअप वैन ने जीजा-साले को रौंदा, एक की मौत

Last Updated : Aug 30, 2021, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details