बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News : तेज रफ्तार ट्रक पेड़ से टकरायी, हादसे में जीजा की मौत, साले की हालत गंभीर - जमुई में सड़क हादसा एक की मौत

बिहार के जमुई जिले में सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई है. घटना सिकंदरा थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक मृतक रोहतास जिला निवासी है. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में सड़क हादसा
जमुई में सड़क हादसा

By

Published : Aug 21, 2021, 9:35 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई (Jamui) जिले में शनिवार को रफ्तार का कहर देखना मिला. जहां सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग तुलाडीह गांव के समीप सीमेंट लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में खलासी की मौके पर (Road Accident) मौत हो गई एवं चालक घायल हो गया. जमुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें : बिहार से दिल्ली जा रहे परिवार की कार UP में दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 2 घायल

जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के बंजारी से 12 चक्का ट्रक पर सीमेंट लोड कर बांका जा रहा था. इसी दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र के तुलाडीह गांव के समीप अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें खलासी मौत हो गई. मृतक की पहचान रोहतास जिले के घोरनबीघा निवासी मोती राज के रूप में की गई है. वहीं चालक एवं खलासी रिश्ते में साला बहनोई हैं.

घायल चालक रोहतास जिले के बीशनपुर गांव निवासी विकास कुमार ने बताया कि रोहतास जिले के बंजारी से सीमेंट लोड कर बांका जा रहा था. बांका जाने के दौरान सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग में सामने से आ रहे अज्ञात वाहन के चकमा देने से ट्रक अनियंत्रित हो गई. तेज रफ्तार में पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में जा गिरी. जिसमें हमारे जीजा रोहतास जिले के घोरनबीघा निवासी मोती राज की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ा हादसा: 76 यात्रियों को लेकर सहरसा से दिल्ली जा रही बस मोतिहारी में पलटी

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिकंदरा थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल की. घायल चालक एवं मृतक खलासी को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें -Patna News: तेज रफ्तार बस ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details