जमुई: जिले में वज्रपात की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आसमानी बिजली के चपेट में आने से पिछले दो दिनों में 2 युवा किसानों की मौत हो गई. ताजा मामला जिले के बरहट थाना क्षेत्र कुंधुर गांव का है. जहां खेत में काम करते समय किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने क्या बताया
मृतक विरेंद्र यादव अपने भाई के साथ खेत में काम करने गया था. हल्की बारीश में भी वह खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान वह आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत काम करने को हैं मजबूर
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जहां आकाशीय बिजली किसानों पर आफत बनकर टूट रही है. वहीं सावधानी बरतने के बावजूद गांव के लोग खेतों में काम करने को मजबूर हैं. उनके सामने परिवार के भरण-पोषण के लिए खेतों में काम करना मजबूरी है. ऐसे में परिवार के सदस्यों की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ खड़ा हो गया है.
पिछले महीने वज्रपात से 8 लोगों की मौत हुई थी
बता दें कि पिछले महीने ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्चे और महिला सहित कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा कुछ लोग आकाशीय बिजली से झुलस भी गए थे. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था.