जमुईःजिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसे में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. ताजा मामले में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं.
जमुईः 2 बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, 2 घायल - जमुई में सड़क हादसा
चंद्रमंडी थाना अंतर्गत बेसकीटॉड-सिमुलतला मार्ग पर मानसीह जंगल के पास दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य घायल हैं.
चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में हुई घटना
दरअसल, चंद्रमंडी थाना अंतर्गत बेसकीटॉड-सिमुलतला मार्ग पर सोमवार की देर शाम दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई. मानसीह जंगल के पास हुई इस घटना में मानसिंहडीह गांव निवासी नकुल पासवान की मौत हो गई. वहीं, ककोरिया गांव निवासी सिंटू यादव और शिवकुमार यादव घायल हैं.
घायलों को भेजा गया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना पीड़ितों के घर वालों को भी दी गई. जिसके बाद उनके परिजन भी पहुंच चुके हैं. मृतक के घर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.