जमुई(झाझा): ईंट भट्ठा पर काम कर साइकिल से घर लौट रहे दो युवकों को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ता कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
झाझा थाना क्षेत्र का मामला
मृतक की पहचान मच्छिद्रा गांव के मुसहरी टोला निवासी 27 वर्षीय चंदन कुमार के रूप मे हुई है. वह अपने ही गांव के रहने वाले रंजीत कुमार के साथ गिद्वौर स्थित ईंट भट्ठे पर काम कर साइकिल से घर लौट रहा थी. उसी क्रम में झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर स्थित हनुमान मंदिर मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आ गया.