जमुई:जिले के खैरा थाना क्षेत्र में खैरा घड़ी मेन रोड के लोहा डी पुल के पास 3 बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में धर्मपुरा गांव के रहने वाले जेदु कुमार की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमुई में 3 बाइकों की एक साथ टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल
मृतक के पुत्र ने बताया कि दो बाइक से हमलोग सोनो प्रखंड क्षेत्र के चरका पत्थर गांव में शादी के लिए शगुन देने जा रहे थे. केलुहाडीह के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. जिसमें उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, साथ में जा रहे 5 लोग घायल हो गए.
टक्कर में एक की मौत
मृतक के पुत्र ने बताया कि दो बाइक से हमलोग सोनो प्रखंड क्षेत्र के चरका पत्थर गांव में शादी के लिए शगुन देने जा रहे थे. गढ़ी केलुहाडीह के पास सरकंडा से गढ़ी की ओर आ रही बाइक से टक्कर हो गई. उस बाइक पर तारीक अंसारी और इलियास अंसारी सवार थे. हमलोग अपनी बाईक से सड़क पर लेफ्ट साइड से जा रहे थे. वो लोग अचानक से सड़क पर हमारे साइड में ही आ गए और टक्कर हो गई. जिसमें पिताजी जेदु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
घायलों को चल रहा इलाज
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. घायलों का इलाज जमुई सदर अस्पताल में किया जा रहा है.