जमुई : जिले में मॉब लिंचिंग का नया मामला सामने आया है. यहां चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में एक युवक को गोली मारकर भाग रहे अन्य युवक को लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित भीड़ ने जमकर पथराव किया. इस पथराव के बाद कई पुलिसकर्मियों समेत एक एसआई घायल हो गए हैं.
लोगों की पिटाई से हुई युवक की पहचान सोनखार निवासी अमर सिंह के रूप में हुई है. वहीं, अमर सिंह की मौत की सूचना मिलते ही उसके गांव से दर्जनों लोगों ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर कई दुकानों में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू करने की कोशिश की, तो लोगों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.