बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत, दूसरे की हालत नाजुक - In the puddle of Amba village of Jamui district

जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र में पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत नाजुक है. दोनों बच्चों की उम्र करीब 10 साल है. ये घटना अंबा गांव की है. दोनों बच्चे चचेरे भाई हैं.

जमुई में पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत
जमुई में पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत

By

Published : Aug 31, 2022, 5:50 PM IST

जमुई : जमुई जिले के अंबा गांव (In the puddle of Amba village of Jamui district) के पोखर में डूबने से एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है (child died due to drowning in a puddle in Jamui) जबकि दूसरे बच्चे की हालत नाजुक है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. दो बच्चे चचेरे भाई हैं. बताया जाता है कि बच्चा शौच के लिए गया था. पानी के लिए पोखर के बैठा तो पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. यह देख दूसरा बच्चा उसे बचाने के लिए पोखर में कूद गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के अंबा गांव की है.

ये भी पढ़ें :-जमुई: खेत में बने गहरे गड्ढे में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत

गंभीर स्थिति में पटना रेफर :एक बच्चे को नाजुक अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉ घनश्याम कुमार सुमन ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. मृत बच्चे का नाम विवेक कुमार था जो अंबा गांव के रहने वाले निरंजन प्रसाद का बेटा था. गंभीर हालत में पटना भेजे गए बच्चे का नाम अमरजीत कुमार है. वह भी 10 साल का ही है. वह राजेश महतो का लड़का है.

भाई को बचाने के लिए कूदा पोखर में :दोनों बच्चे शौच के लिए पोखर की ओर गए थे, इसी दौरान पैर फिसलने से विवेक पोखर में डूबने लगा. विवेक को बचाने में अमरजीत भी डूबने लगा तो स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों बच्चों को निकाला गया. एक की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. उसे पटना रेफर कर दिया गया. मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जिस बच्चे की मौत हुई वह अपने माता-पिता का एकलौता लड़का था. जिसकी हालत नाजुक है वह भी एकलौता ही है.

ये भी पढ़ें :-जमुई: नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 2 लड़कों की मौत, गांव में मातम

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details