बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सड़क दुर्घटना में एएनएम की मौत, चार घायल - jamui

शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो पलटने से घटनास्थल पर ही एक एएनएम की मौत हो गई. वहीं इस सड़क दुर्घटना में चार अन्य घायल हो गए.

jamui
जमुई

By

Published : Sep 19, 2020, 12:57 AM IST

जमुई:जिले के सोनो थाना क्षेत्र के एनएच 333ए के सोनो-खैरा मार्ग पर शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो पलटने से घटनास्थल पर ही एक एएनएम की मौत हो गई. वहीं इस सड़क दुर्घटना में चार अन्य घायल हो गए. जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार जिले के महेशपुर पीरी बाजार निवासी 42 वर्षीय वीणा सिन्हा चकाई में एएनएम के पद पर कार्यरत थी. वह ड्यूटी कर शुक्रवार की शाम चकाई में ही कार्यरत एएनएम सुनीता कुमारी, अंजू कुमारी, ललिता कुमारी, कंचन कुमारी और रेणुका रमन के साथ ऑटो से लौट रही थी. इसी दौरान थाना क्षेत्र के एनएच 333 ए पर मंजरो के पास सड़क पार कर रहे एक बच्चे को बचाने के क्रम में तेज रफ्तार ऑटो पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई.

घटना के बाद ऑटो चालक फरार
इस दुर्घटना में 42 वर्षीय एएनएम वीणा सिन्हा की मौके पर रही मौत हो गई. वहीं चार अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एएनएम कंचन कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है. घटना के बाद ऑटो का चालक फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में ले लिया है. साथ ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details