बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: नामांकन के आखिरी दिन 5 प्रत्याशी नहीं भर पाए पर्चा, धरने पर बैठे - Pushpam Priya

जमुई में पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होना है और नामांकन के अंतिम दिन जिले की चकाई 243 विधानसभा से 5 प्रत्याशी पुष्पम प्रिया की पार्टी के डॉ0 धर्मेंद्र कुमार सिंह और चंद्रशेखर रावण की पार्टी के नरेश रविदास और तीन निर्दलीय प्रत्याशी रामसखी देवी , शत्रुधन प्रसाद सिंह , मो0 रियाज नामांकन नहीं कर पाये

Jamui
नामांकन के आखिरी दिन 5 प्रत्याशी नहीं भर पाए पर्चा

By

Published : Oct 9, 2020, 11:04 AM IST

जमुई: जिले की चार विधानसभा में पहले चरण के मतदान को लेकर 8 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन था. चारों विधानसभा में प्रत्याशी नामांकन कर रहे थे, तभी अचानक चकाई 243 विधानसभा नामांकन कार्यालय के सामने हंगामा शुरू हो गया. पांच प्रत्याशी धरणें पर बैठ गए पुछताछ करने पर प्रत्याशियों ने बताया कि समय रहते हुए भी हमें नामांकन नहीं करने दिया गया है, इसलिए हम धरने पर बैठे है. बता दें, इसमें पुष्पम प्रिया की पार्टी के डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह और चंद्रशेखर रावण की पार्टी के नरेश रविदास और 3 निर्दलीय प्रत्याशी रामसखी देवी, शत्रुधन प्रसाद सिंह, मो रियाज शामिल थे.

पुष्पम प्रिया की प्लुरल्स पार्टी के प्रत्याशी नहीं कर पाए नामांकन

वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए पुष्पम प्रिया की प्लुरल्स पार्टी के डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सारे कागजात के साथ वह 2.30 बजे नामांकन के लिए कार्यलय में पहुंच गए थे, लेकिन इस दौरान उनकी सूची में कुछ त्रुटियां बताई गई और सुधार कर लाने के लिए कहा गया. वहीं, जब सुधार कर वापस अंदर जाना चाहा तो उन्हें समय समाप्त होने का हवाला दे दिया गया. जबकि समय बाकी था सीसीटीवी कैमरे में सबकुछ रिकॉर्ड है उसकी जांच की जाऐ हमारे साथ न्याय किया जाऐ.

आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशी भी नही भर पाए पर्चा

वहीं, चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशी नरेश रविदास ने कहा कि हम लगभग 2.20 pm में ही नामांकन के लिए अंदर गए थे, लेकिन कहा गया बाहर जाकर पहले सूची में नाम मिलाइऐं. उन्होंने बताया कि जब हमने वापस अंदर जाना चाहा तो कहा गया कोई अधिकारी आ रहे है साइड हो जाइऐ और फिर बाहर निकालकर गेट में ताला लगा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details