जमुई: जिले के गिरिडीह चकाई मुख्य मार्ग के बैजा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक ओमनी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इससे ओमनी सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एक की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया.
जमुई: कार और ट्रक में टक्कर, 4 घायल, 1 की हालत गंभीर - जमुई में कार और ट्रक की टक्कर,
जमुई में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओमनी कार में टक्कर मार दी. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
![जमुई: कार और ट्रक में टक्कर, 4 घायल, 1 की हालत गंभीर दुर्घटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7705637-742-7705637-1592713122345.jpg)
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक ओमनी में सवार चार लोग जमुई से धनबाद जिले के बाघमारी गांव जा रहे थे. ओमनी कार चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के बैजा मोड़ के पास पहुंची. तभी सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक से ओमनी कार की जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक की हालत गंभीर
वहीं, सभी घायलों को चकाई थाने की पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए चकाई अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में विक्की यादव, विजय नुनिया, बजरंगी विश्वकर्मा, जागेश्वर प्रसाद शामिल हैं. वहीं, बजरंगी विश्वकर्मा की हालत गंभीर होने पर इलाज कर रहे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.