बिहार

bihar

ETV Bharat / state

8 बीघा जमीन कब्जा करने के लिए वृद्धाका अपहरण, परिजनों ने SP से लगाई गुहार - जमुई एसपी प्रमोद मंडल

जमुई सदर थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव की राम ज्योति देवी को आठ बीघा जमीन कब्जा करने के लिए अगवा कर लिया गया. परिजनों ने एसपी प्रमोद मंडल से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

anata darabaar
जमुई एसपी जनता दरबार

By

Published : Jan 23, 2021, 3:19 PM IST

जमुई:एसपी कार्यालय में आयोजित होने वाले एसपी के जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाई है. इसी में सदर थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव निवासी उपेंद्र सिंह ने गुहार लगाते हुए बताया कि 21 जनवरी से उसकी चाची राम ज्योति देवी से गायब है.

उपेन्द्र नें कहा कि चाची अपने घर में थी तभी अचानक एक बोलोरो गाड़ी पर सवार बेगूसराय जिला निवासी हरेराम सिंह और खड़सारी गांव निवासी उदय सिंह, पंकज सिंह, अशोक सिंह सहित अन्य लोगों ने उसे हथियार के बल पर अगवा कर लिया. उपेंद्र ने बताया कि उनकी चाची के नाम पर 8 बीघा जमीन है, जिसे हड़पने की नियत से उसे अगवा किया गया है. पीड़ित ने एसपी प्रमोद मंडल से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

मुंह में लगी गोली, पुलिस ने बताया हल्का चोट
जनता दरबार में सदर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव निवासी देवनंदन महतो ने एसपी से गुहार लगाई है कि गांव के दबंग प्रवृत्ति के बजरंगी यादव, शिव शंकर यादव, गोविंदा यादव सहित अन्य लोगों ने उसके बेटे के मुंह में गोली मार दी थी.

पीएमसीएच पटना के रिपोर्ट में मुंह में गोली लगने के जख्म की रिपोर्ट दी गई थी. सदर थाना के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी ने उसे हल्का चोट लगने की बात बताई है. पीड़ित ने एसपी से अनुसंधान कर रहे पुलिस अधिकारी और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details