जमुई:एसपी कार्यालय में आयोजित होने वाले एसपी के जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाई है. इसी में सदर थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव निवासी उपेंद्र सिंह ने गुहार लगाते हुए बताया कि 21 जनवरी से उसकी चाची राम ज्योति देवी से गायब है.
उपेन्द्र नें कहा कि चाची अपने घर में थी तभी अचानक एक बोलोरो गाड़ी पर सवार बेगूसराय जिला निवासी हरेराम सिंह और खड़सारी गांव निवासी उदय सिंह, पंकज सिंह, अशोक सिंह सहित अन्य लोगों ने उसे हथियार के बल पर अगवा कर लिया. उपेंद्र ने बताया कि उनकी चाची के नाम पर 8 बीघा जमीन है, जिसे हड़पने की नियत से उसे अगवा किया गया है. पीड़ित ने एसपी प्रमोद मंडल से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.