बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में वृद्ध महिला की करंट लगने से मौत, खेत में गिरा था बिजली का तार - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में वृद्ध महिला की करंट लगने से मौत (woman died due to electrocution in Jamui) हो गयी. वह शौच करने खेत में गयी थी. तभी उसका पैर टूटे हुए बिजली के तार पर पड़ गयी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में करंट की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत
जमुई में करंट की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

By

Published : Oct 25, 2022, 4:11 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में एक वृद्ध महिला की करंट की चपेट में आने से मौत (Old woman died in Jamui) हो गई. वह मंगलवार की सुबह शौच करने के लिए खेत की ओर जा रही थी. तभी पहले से बिजली तार गिरा था. जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. ये घटना सोनो प्रखंड के थम्हन गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

खेत में गिरा था बिजली का तार:मृतक की पहचान सोनो प्रखंड के थम्हन गांव निवासी चंदन मंडल की पत्नी भंगिया देवी के रूप में हुई है. मृत महिला के पुत्र सुरेश मंडल ने बताया कि किसान अपने खेत में पटवन के लिए विद्युत तार लगाते हैं, ताकि उनकी जरूरत अनुसार फसल के लिए उपयोग किया जा सके. लेकिन कई बार बिजली तार जर्जर होने के बाद भी नहीं बदला जाता. जिस कारण बिजली के तार टटू जाते हैं और उसकी चपेट में आने से हादसा हो जाता है. मृतका के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया के एक फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत, दो घायल

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों ने उक्त किसान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि खेत मालिक के लापरवाही से जान गयी है.चरका पत्थर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं मौत की खबर मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details