जमुई:देश भर में धूमधाम से होली का पर्व(Holi Festival 2022) मनाया गया. बिहार के जमुई में भी त्योहार को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. यहां शनिवार को सुबह से ही बच्चे, युवा और महिलाओं की टोली होली खेलती नजर आई. जिले में पहले सम्मत (होलिकादहन) के राख से होली खेली जाती है. फिर कादोमाटी की होली और उसके बाद रंग और अबीर की होली खेली जाती है.
ये भी पढ़ें: लालू की गैरमौजूदगी में तेजप्रताप ने खेली 'कुर्ता फाड़' होली, दोस्तों के बीच पकड़ा माइक और गाने लगे फगुआ...
होली की खुमारी: वैसे तो ग्रामीण इलाकों में फगुआ का रंग होली आने के पहले ही शुरू हो जाता है. गांव के चौपट पर होली के गीत, ढोल-नगाड़े, झाल और मंजिरे की थाप सुनाई पड़ने लगती है लेकिन जैसे-जैसे होली की तारीख नजदीक आती जाती है, होली की खुमारी भी लोगों पर हावी होती जाती है.