बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: घर के बरामदे पर सो रहा था बुजुर्ग, अज्ञात अपराधियों ने की गला रेतकर हत्या - जमुई में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या

जमुई में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. घर के बरामदे पर सोए वृद्ध की अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में बुजुर्ग की हत्या
जमुई में बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Aug 13, 2023, 11:57 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में घर के बरामद में सोए एक वृद्धि की अज्ञात अपराधियों ने तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मूडवरो गांव निवासी 68 वर्षीय फरीद मियां के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि फरीद मियां शनिवार की रात अपने घर के बरामदे पर सोया था. तभी देर रात पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी.

पढ़ें-Murder In Jamui: जमुई के बहियार से युवक का शव बरामद, धारदार हथियार से हत्या की आशंका

हत्या कर अपराधी फरार: बताया जा रहा है कि हत्या शनिवार की देर रात 12:00 बजे के करीब हुई है. जब फरीद मियां अपने घर के बरामदे पर सोया था तभी अज्ञात अपराधी पहुंचा और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं मृतक की आवाज सुनने के बाद जब परिजन उठकर बाहर आए तो कुछ अपराधी हत्या कर भाग रहे थे. परिजनों के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जमा हो गए लेकिन तब तक हत्यारा जंगली इलाके की और फरार हो गया. रविवार की सुबह गरही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की आशंका:परिजनों को पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की आशंका हो रही है. हालांकी इसको लेकर गरही थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि मुड़वरो खैरा प्रखंड के गोली पंचायत अति नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की हर एंगल से जांच कर रही है. गरही थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि एक शख्स की तेजधार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

"घर बरामदे पर सो रहे बुजुर्ग की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गए हैं. शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा."-अमरेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, गरही

ABOUT THE AUTHOR

...view details