बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: जमीन विवाद में धारदार हथियार से हमला, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत - murder in land dispute

जमुई (Jamui) में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर...

जमुई में जमीन विवाद में हत्या
जमुई में जमीन विवाद में हत्या

By

Published : Jul 26, 2021, 1:25 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला थाना (Simultala Police Station) क्षेत्र के गादी टेलवा गांव में जमीन विवाद (Land Dispute) के चलते एक व्यक्ति की हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:Patna Crime News: मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार सिमुलतला थाना क्षेत्र के गादी टेलवा गांव निवासी राजकुमार कुशवाहा का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस बीच सोमवार को गांव के ही कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया.

हमले में राजकुमार कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों उसे ऑटोरिक्शा पर लादकर थाने ले गए जहां से उसे इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजकुमार कुशवाहा की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:पति की हत्या कर थाने पहुंची पत्नी, बोली- देखिए ना किसी ने चाकू घोंपकर मार डाला

पुलिस परिजनों से इस घटना को लेकर जानकारी जुटा रही है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार परिजनों ने गांव के ही दर्जन भर लोगों के द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details