जमुई: बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला थाना (Simultala Police Station) क्षेत्र के गादी टेलवा गांव में जमीन विवाद (Land Dispute) के चलते एक व्यक्ति की हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:Patna Crime News: मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
जानकारी के अनुसार सिमुलतला थाना क्षेत्र के गादी टेलवा गांव निवासी राजकुमार कुशवाहा का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस बीच सोमवार को गांव के ही कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया.