बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: जमीन विवाद में बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पिटाई - लक्ष्मीपुर थाना

पुलिस का कहना है कि दो पक्षों के बीच एक माह पूर्व भी मारपीट की घटना हो चुकी है. दोनों पक्ष में अक्सर झगड़ा होता रहता है. इस बार एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के वृद्ध को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया.

jamui
jamui

By

Published : Jul 19, 2020, 9:55 AM IST

जमुई:जिले केलक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गौरा पंचायत स्थित भुनिमडर गांव में पुराने भूमि विवाद को लेकर एक वृद्ध के साथ मारपीट की घटना हुई है. भूमि विवाद में एक पक्ष ने वृद्ध को लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल वृद्ध की पहचान भुनिमडर निवासी कालीचरण तांती के रुप में हुई है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जानकारी पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायल वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.

घटना के संबंध में पीड़ित कालीचरण तांती ने बताया कि वह अपने खेत में रोपनी करके वापस अपने घर आया था. इसी दौरान गांव के बैजनाथ तांती ने यह कहकर उसपर हमला कर दिया कि बीते दिनों इसी व्यक्ति के कारण मारपीट की घटना हुई थी. मौके पर बैजनाथ तांती परिवार के गुड्डू तांती, कृष्णा तांती, सिंहों तांती, पांडे तांती और बुद्ध तांती ने लाठी-डंडे से कालीचरण तांती को पीट-पीट कर घायल कर दिया. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया गया है.

पहले भी हो चुकी है मापरपीट
बताया जाता है कि भूनिमडर गांव के बैजनाथ तांती और कालीचरण तांती के बीच पुराना भूमि विवाद चल रहा है. एक माह पूर्व भी भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. वहीं, थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है. भूमि विवाद के कारण दोनों पक्ष अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर उलझता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details