जमुई: स्वच्छ भारत मिशन अभियान के द्वितीय चरण के तहत प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित और लाल गलियारे के रूप में विख्यात जमुई में ओडीएफ सर्वे की टीम गांव-गांव में घूमकर सर्वे कार्य में जुटी हुई है.बमुरिया पंचायत में प्रखंड स्वच्छता समन्वयक के नेतृत्व में ओडीएफ सर्वे टीम गांव-गांव में घूमकर सर्वे कार्य कर रही है.
जमुई: स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर हो रहा सर्वे, लोगों को कर रहे जागरूक
जमुई में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत स्वच्छता समन्वयक के नेतृत्व में ओडीएफ सर्वे टीम गांव-गांव में घूमकर सर्वे कार्य कर रही है. इस दौरान टीम में शामिल कर्मियों द्वारा गांव के लोगों के बीच चौपाल लगाकर ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
चौपाल लगाकर लोगों को दी गई जानकारी
इस दौरान टीम में शामिल कर्मियों द्वारा गांव के लोगों के बीच चौपाल लगाकर ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. प्रखंड समन्वयक समीर कुमार रावत ने लोगों को बताया कि इधर-उधर कचरा फेंकने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती है. जिसकी जानकारी ग्रामीण इलाके के लोगों को नहीं है. वे लोग कचरा फेंकने के प्रति लापरवाह है. ऐसे में कचरा के ठोस प्रबंधन और एकत्रीकरण के लिए लोगों को जानकारी दी गई.
अभियान में कई लोग रहे मौजूद
स्वच्छता समन्वयक ने बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के द्वितीय चरण में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भारी बारिश से लोगों को स्वच्छता अभियान ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इस अवसर पर स्वच्छता ग्रही मनीष कुमार वर्णवाल दीपक शर्मा उमेश दास जय कुमार दास आदि मौजूद थे.