बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime News: जिले के कुख्यात अपराधी की बांका में बदमाशों ने की हत्या - murder of criminal Deepak Tanti

जमुई (Jamui) जिले के कुख्यात अपराधी दीपक तांती (Deepak Tanti) की बांका में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी. दीपक तांती पर जिले के कई थानों में गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं.

जमुई
जमुई

By

Published : Jul 19, 2021, 8:32 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई (Jamui Crime News) केकुख्यात अपराधी दीपक तांती (Deepak Tanti) की बांका जिले में गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई. अपराधियों की गोली का शिकार हुआ कुख्यात अपराधी दीपक तांती का आपराधिक रिकार्ड काफी लंबा रहा है. मृतक दीपक तांती के खिलाफ जमुई जिले के नगर थाना, लक्ष्मीपुर, झाझा एवं मुंगेर जिला के खड़गपुर थाने में कुल 20 मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-VIDEO: दो शो रूम से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की तस्वीर

अकेले लक्ष्मीपुर थाने में छोटे-बड़े 16 मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि 16 साल पहले दीपक ने लूट की घटना को अंजाम देकर अपराध की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद अपराध की दुनिया में लगातार आगे बढ़ता रहा और डकैती, लूट, हत्या अपहरण की घटनाओं को अंजाम देने लगा.

दीपक के खिलाफ न्यायालय में कई मामले लंबित हैं, फिलहाल वह जमानत पर बाहर था. दीपक तांती का शव बांका के कटोरिया के सिजुआ जंगल से बरामद किया गया है. शव की शिनाख्त स्वजनों ने की है.

ये भी पढ़ें-प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधकर पीटा... केरोसिन डालकर जलाने की थी तैयारी, तभी...

दीपक आगामी पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा था. यही कारण है कि पिछले साल से पुलिस रिकार्ड में उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. कहा जाता है कि वह अपराध की दुनिया को छोड़ समाज की मुख्य धारा में आना चाहता था. पंचायत के लोगों के साथ बैठकर वह अपनी अलग छवि स्थापित कर रहा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details