जमुई:बिहार के जमुई (Jamui Crime News) केकुख्यात अपराधी दीपक तांती (Deepak Tanti) की बांका जिले में गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई. अपराधियों की गोली का शिकार हुआ कुख्यात अपराधी दीपक तांती का आपराधिक रिकार्ड काफी लंबा रहा है. मृतक दीपक तांती के खिलाफ जमुई जिले के नगर थाना, लक्ष्मीपुर, झाझा एवं मुंगेर जिला के खड़गपुर थाने में कुल 20 मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-VIDEO: दो शो रूम से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की तस्वीर
अकेले लक्ष्मीपुर थाने में छोटे-बड़े 16 मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि 16 साल पहले दीपक ने लूट की घटना को अंजाम देकर अपराध की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद अपराध की दुनिया में लगातार आगे बढ़ता रहा और डकैती, लूट, हत्या अपहरण की घटनाओं को अंजाम देने लगा.