बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पैक्स चुनाव के लिए नामांकन जारी, पहले दिन 31 लोगों ने किया पर्चा दाखिल

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि चकाई प्रखंड के 8 पैक्सों में अध्यक्ष और समिति सदस्य पद के लिए 30 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है. नामांकन पर्चा 2 फरवरी तक दाखिल किया जा सकेगा.

Jamui
चकाई प्रखंड की 8 पैक्सों में चुनाव को लेकर नामांकन शुरू

By

Published : Jan 30, 2021, 7:10 PM IST

जमुई: जिले में चकाई प्रखंड की 8 पैक्सों में अध्यक्ष और प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए शनिवार को नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू की गई. नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 4 अभ्यर्थियों. जबकि, प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 27 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

इन-इन पैक्सों में होंगे चुनाव
नामांकन की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं. प्रत्येक काउंटर पर दो पैक्सों के नामांकन पत्र जमा करने की व्यवस्था की गई. जिन पैक्सों में चुनाव होना है उनमें प्रखंड के बोंगी, बरमोरिया, बामदह, चोफला, रामचंद्रडीह, सरोन, घुटवे और कल्याणपुर पैक्स शामिल हैं.

यह भी पढ़े:UPDATE बिहार पैक्स चुनाव 2021: पहले चरण की वोटिंग जारी, मनेर में 11 बजे तक 12% मतदान

बीडीओ ने दी जानकारी
वहीं, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि प्रखंड के 8 पैक्सों में अध्यक्ष और प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 30 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है. नामांकन पर्चा 2 फरवरी तक दाखिल किया जा सकेगा.

निर्वाचन कार्यक्रम

  • नामांकन पर्चा दाखिल करने की तिथि- 30 जनवरी से 2 फरवरी तक
  • नामांकन पत्रों की जांच - तीन एवं चार फरवरी
  • नाम वापसी और प्रतीक आवंटन की तिथि- 6 फरवरी
  • मतदान 15 फरवरी (6:30 से 4:30 बजे तक)
  • मतगणना- 15 फरवरी (मतदान के तुरंत बाद)

ABOUT THE AUTHOR

...view details