जमुई: बिहार के जमुई में 13 फरवरी को नीतीश की समाधान यात्रा है. इसके के अंतर्गत सीएम नीतीश जिले के अमृत सरोवर, कचरा प्रबंधन के साथ जनता को कई सौगात देने वाले हैं. प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों तो चल रही रही हैं, जमीन पर भी तेजी से अधूरे कामों को पूरा किया जा रहा है. उन स्थानों को चमकाया जा रहा है जहां सीएम नीतीश निरीक्षण करने वाले हैं. बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धरातल पर भी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. सीएम नीतीश के कार्यक्रम के संदर्भ में इन इकाईयों को चुस्त - दुरुस्त किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल को सजाने -संवारने के कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है.
ये भी पढ़ें- Nitish Vs Upendra: बोले नीतीश- 'पार्टी में रहना है तो रहें या जाएं, बार-बार किसका कर रहे प्रचार'
13 फरवरी को जमुई में समाधान यात्रा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी 13 फरवरी को जमुई आएंगे. जिले को अमृत सरोवर, कचरा प्रबंधन के साथ जनता को कई सौगात मिल सकती है. सुरक्षा के लिए केकेएम कॉलेज स्थित हेलीपेड, सरकारी अतिथि गृह के साथ जमुई शहर से मरकट्टा जाने वाले पथ पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया जा रहा है.
जानें सीएम नीतीश का कार्यक्रम: सीएम के सीएम की यात्रा को लेकर जिले में सभी प्रकार की तैयारियों को पूरी करने के साथ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के जमुई जिले के मरकट्टा, इंदपे और जिला मुख्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने और विकास की बिंदुवार समीक्षा करने का कार्यक्रम संभावित है.
कई योजनाओं को देंगे सौगात: मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जमुई आएंगे और स्थानीय केकेएम कॉलेज में उतरेंगे. वे वहां से सीधे सरकारी अतिथि गृह जाएंगे. यहां कुछ देर विश्राम के बाद सीएम समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे और जिले में संचालित सरकारी योजनाओं की प्रगति से रूबरू होंगे. मुख्यमंत्री जमुई सदर प्रखंड के तहत मरकट्टा गांव जाएंगे और वहां अमृत सरोवर, कचरा प्रबंधन के साथ अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित करेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मुख्यमंत्री नल जल योजना, जीविका दीदियों के द्वारा लगाए गए विशेष स्टॉल आदि का भी निरीक्षण करेंगे. साथ ही उनसे संवाद स्थापित कर स्थिति से रूबरू होंगे. सीएम मरकट्टा गांव से इंदपे गांव जाएंगे और यहां भी कई निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जमुई नगर परिषद, मरकट्टा, इंदपे समेत अन्य अंकित क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं.
सीसीटीवी कैमरे से निगरानी: इस दौरान इन सभी गांवों के चौक - चौरस्तों, गली - मोहल्लों के अलावे अन्य स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है. चप्पे - चप्पे पर पुलिस व्यवस्था के अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन सजग और सचेत दिख रहा है.