बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार की योजनाओं की नकल करते हैं पीएम मोदी, फिर थपथपाते हैं अपनी पीठ'- ललन सिंह - पीएम नरेंद्र मोदी

2024 में लोकसभा चुनाव और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव जेडीयू और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय होगा, इसका एहसास अभी से होने लगा है. एक तरफ बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है तो दूसरी तरफ जेडीयू बार-बार सीएम नीतीश (Nitish Kumar Best For The Post Of Prime Minister) को बेहतर पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश करने की पुरजोर कोशिश में लगा है. बिहार बीजेपी और जेडीयू में जुबानी जंग लगातार जारी है. अब तो ललन सिंह ने खुले तौर पर सीएम नीतीश के प्रधानमंत्री बनने के दावे भी ठोक दिए हैं.

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

By

Published : Jan 9, 2023, 10:05 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 10:23 AM IST

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

जमुईः "नीतीश कुमार जो योजना 2015 में लागू करते हैं, उसी योजना कोपीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2019 में लागू करते हैं. प्रधानमंत्री बनने लायक कौन हैं, नरेंद्र मोदी हैं या नीतीश कुमार? ये फैसला आप को करना है. जिसकी सोच हो, जो देश को आगे बढ़ाने के बारे में सोचे. जो देश के लोगों की आर्थिक उन्नति करने के बारे में सोचता हो, उसको प्रधानमंत्री बनने का हक है, उसको प्रधानमंत्री बनने का कोई हक नहीं है जो दूसरे की नकल कर योजना लागू कर खुद की पीठ थपथपाता हो". ये कहना है जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Jdu National President Lalan Singh) का. दरअसल ललन सिंह ने बिहार के जमुई में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी पेश कर दी है.

ये भी पढ़ेंःजेपी नड्डा के बिहार दौरे पर ललन सिंह का बयान, कहा- 'सभी पार्टी के लोग अपना प्रचार करने आते हैं'

ललन सिंह ने नीतीश में बताए पीएम के गुणः वैसे तो जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता पहले ही सीएम नीतीश को पीएम मटेरियल बता चुके हैं और बार- बार इस बात को दोहराते भी हैं. लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अब साफ तौर पर सीएम नीतीश के पीएम बनने की बात कर रहे हैं. दरअसल ललन सिंह इन दिनों केंद्रीय राजनीति के चर्चित चेहरा बन गए हैं. अक्सर वो केंद्र सरकार पर निशाना साधते नजर आते हैं. इस बार तो उन्होंने सीएम नीतीश की पीएम मोदी से तुलना ही कर डाली. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ज्यादा बेहतर प्रधानमंत्री साबित होंगे क्योंकि उनके पास विजन है. नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार की योजनाओं की नकल करते हैं और खुद पीठ थपथपाते हैं. भरी सभा में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में पीएम बनने के सारे गुण हैं, अब फैसला जनता को करना है.

ललन सिंह ने नीतीश की कई योजनाओं को गिनायाः ललन सिंह ने नीतीश कुमार के वे सारे काम गिना दिए जिसे केंद्र ने बाद में लागू किए. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में साइकिल योजना और पोशाक योजना शुरू की. इसके बाद पूरे देश में इसे लागू किया गया. बिहार में 2018 में हर घर में बिजली पहुंचाई गई. इसके बाद भारत सरकार ने उसी योजना को पूरे देश में लागू किया. नीतीश कुमार ने हर घर नल योजना 2015 शुरुआत की, जिसे प्रधानमंत्री ने 2019 में पूरे देश के लिए लागू कर दिया. ललन सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई केंद्र सरकार के पालतू तोते हैं. जब भी कोई बीजेपी के खिलाफ बोलता है, तो ये तीनों तोते उसके पीछे लगा दिए जाते हैं.

"प्रधानमंत्री बनने लायक कौन हैं. नरेंद्र मोदी हैं या नीतीश कुमार, ये फैसला आप को करना है. जिसकी सोच हो, जो देश को आगे बढ़ाने के बारे में सोचे. जो देश के लोगों की आर्थिक उन्नति करने के बारे में सोचता हो, उसको प्रधानमंत्री बनने का हक है, उसको प्रधानमंत्री बनने का कोई हक नहीं है जो दूसरे की नकल कर योजना लागू कर खुद की पीठ थपथपाता हो"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

Last Updated : Jan 9, 2023, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details