जमुईः बिहार के जमुई में एमडीएम (Children Sick After Eating Mid Day Meal) में अंडा खिलाने के बाद एल्बेंडाजोल की गोली खिला दी गई. जिससे एक दर्जन बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. मामला चकाई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. लगभग एक दर्जन बच्चे अंडा और क्रीमी का टेबलेट खाने से बीमार हो गए. सभी बच्चे को उल्टी एवं पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजनों ने आनन फानन में एम्बुलेंस से चकाई रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराए.
यह भी पढ़ेंःगोपालगंजः स्कूल के रात्रि प्रहरी ने मिडडे मील का चावल चोरी कर बेचा, VIDEO VIRAL
5 बजे शाम से बिगड़ने लगी तबियतःजानकारी देते हुए बच्चे के परिजन सत्यनारायण यादव एवं संजय कुमार ने बताया कि स्कूल में लगभग दो बजे बच्चे को भोजन कराया गया था. जिसमें अंडा भी दिया गया था. अंडा खाने के बाद क्रीमी रोधक टेबलेट एल्बेंडाजोल शिक्षकों के द्वारा खिलायी गयी. वहीं स्कूल से आने के बाद लगभग 5 बजे शाम से बच्चे को उल्टी एवं पेट दर्द होने लगा. सभी को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एम्बुलेंस की मदद से पहुंचाया अस्पतालःजमुई में एमडीएम खाने से 9 बच्चे बीमार में निवास कुमार, अजय कुमार, सुभाष कुमार, दिवाकर कुमार, संजना कुमारी, सुमित कुमार, रोहित कुमार, आदित्य कुमार, कुंदन कुमार है. स्कूल से आने के बाद सभी बच्चे आराम कर रहे थे. शाम 5 बजे उल्टी और पेट दर्द नहीं रूकने पर सभी को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा सभी का इलाज चल रहा है.
'' टेबलेट से कुछ नहीं हुआ है. अंडा खाने से गैस बन गया था, जिस कारण उल्टी एवं पेट दर्द की शिकायत हुई. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. वहीं तीन अन्य बच्चे को लाने के लिए एम्बुलेंस भेजा गया है. सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं.''डॉ. सुधांशू कुमार, चकाई रेफ़रल अस्पताल