जमुई:बिहार के जमुई में शादी (Marriage in Jamui) के आठवें दिन विवाहिता ने भागकर अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी (Jamui Love Marriage) रचा ली. साथ ही युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया, जिसमें परिजनों को परेशान नहीं करने की युवती ने पुलिस से गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: मामी हुई प्यार में पागल, भांजे ने भगाकर भर दी मांग
बताया जाता है कि शहर के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी शिवानी कुमारी अपने ही मोहल्ले के उत्तम कुमार से प्यार करती थी, लेकिन परिजनों के सम्मान के लिए उसने 7 दिसंबर को परिजनों के दबाव में युवक से शादी रचा ली थी. वहीं, शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति ने उसके साथ मारपीट किया जाने लगा और उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.