बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः नवजात की मौत पर हंगामा, ANM पर गलत टीका देने का आरोप - Jamui news

मृतक के पिता ने बताया कि एएनएम बच्चे को टीका देने के नाम पर एक साथ चार सुई लगा दी. जिसके बाद शाम में उसे तेज बुखार आ गया.

जमुई

By

Published : Nov 16, 2019, 2:26 PM IST

जमुईः जिले के चकाई थाना क्षेत्र में गलत टीका लगाने से चार माह के बच्चे की मौत हो गई. जिसके पास परिजनों ने रेफरल अस्पताल में जमकर बवाल काटा. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों को शांत कराने में काफी पसीने बहाने पड़े. फिर कार्यवाई और उचित मुआवजे के आश्वासन पर परिजन शांत हुए.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया: झाड़ी से महिला का अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

टीका देने के बाद तेज बुखार
मृतक ठाकुरसैर गांव निवासी संतोष कुमार का पुत्र है. जिसने बताया कि एएनएम बच्चे को टीका देने के नाम पर एक साथ चार सुई लगा दी. जिसके बाद शाम में उसे तेज बुखार आ गया. घर में ही पैरासिटामोल दवाई दी गई. लेकिन स्थिति में सुधार के बजाय और गिरावट ही होती रही.

पेश है रिपोर्ट

'मामले की होगी जांच'​​​​​​​
संतोष कुमार ने बताया कि बच्चे अगले दिन भी बुखार था. बच्चा रोते-रोते अचानक बेसुध हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रभारी डॉ० रमेश प्रसाद ने बताया कि जांच की जा रही है. मामले को सिविल सर्जन के संज्ञान में लाया जाएगा. फिर वो इसे अपन स्तर से देंखेगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details