जमुईः बिहार के जमुई सदर अस्पताल के एसएनसीयू में इलाज के दौरान नवजात की मौत (Newborn Died During Treatment In Jamui Sadar Hospital SNCU) हो गई. मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस वजह से काफी समय तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. पीड़ित ने मामले की शिकायत जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह और स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी से की.
क्या है मामलाः खैरा प्रखंड के हरनी गांव निवासी वासुदेव तांती की पत्नी सरिता देवी ने 27 दिन पहले एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था. परिवार वालों की ओर से बच्ची का नाम आरूषी कुमारी रखा गया था. अचानक 8 अप्रैल को आरूषी की तबीयत बिगड़ गई, परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के एसएनसीयू में उसे भर्ती कराया. रविवार की सुबह आरूषी की मौत हो गई. परिजनों ने आगे बताया कि बच्ची की मौत की सूचना दी गयी, लेकिन उसकी स्थिति खराब हुई तो कोई जानकारी नहीं दी गयी. आरूषी के परिजन वासुदेव ने बताया कि जब बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तो चिकित्सक को बुलाना चाहिए था, लेकिन नहीं बुलाया गया.