जमुई:नगर परिषद क्षेत्र के भछियार मोहल्ले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपने ही नवजात को कूड़े के ढेर में फेंक दिया. जिससे नवजात की मौत हो गई. बता दें कि नगर परिषद के कर्मचारी मंगलवार की सुबह भछियार मोहल्ले के वार्ड नंबर-25 के पास कूड़े का ढेर उठा रहा थे. तभी उनकी नजर कूड़े के बीच एक नवजात के शव पर पड़ी.
जमुई: कूड़े के ढेर से नवजात का शव बरामद - नगर परिषद
जमुई के सदर थाना क्षेत्र के भछियार मोहल्ले में एक मां ने अपने नवजात को कूड़े के ढेर में फेंक दिया. नगर परिषद के कर्मचारी मंगलवार की सुबह कूड़े को उठा रहा थे. तभी उनकी नजर कूड़े के बीच एक बच्चे पर पड़ी.
कूड़े के ढेर में नवजात
घटना सदर थाना क्षेत्र के भछियार मोहल्ले की बताई जा रही है. जहां सड़क किनारे पुलिया के पास कूड़े पर बच्चे को फेंका गया था. सूत्रों के मुताबिक एक मां ने अपने नवजात को कूड़े के ढेर में फेंका था. नवजात के होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
त्रिपुरारी नदी में किया अंतिम संस्कार
वहीं, घटना की जानकारी के बाद वार्ड पार्षद वीणा देवी के पति सह सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र चौधरी मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सफाई कर्मियों की मदद से नवजात के शव का त्रिपुरारी नदी घाट में अंतिम संस्कार करा दिया.