बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए साल का सेलिब्रेशन: जमुई में पिकनिक स्पॉट पर हुए गुलजार, मंदिर में लगी भीड़ - बिहार न्यूज

New Year Celebration In Jamui नए साल का सेलिब्रेशन को लेकर जुमई के विभिन्न पिकनिक स्पॉट गुलजार रहा. सैकड़ों की भीड़ अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंची थी. मंदिरों में तो सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए लगी रही.

जमुई में नववर्ष का सेलिब्रेशन
जमुई में नववर्ष का सेलिब्रेशन

By

Published : Jan 1, 2023, 10:36 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में नए साल का जश्नमनाया गया. वर्ष 2023 के स्वागत में पूरा शहर जश्न में डूब रहा. जिले का कुंडधाट जलाशय, महावीर जन्म स्थली, क्षत्रिय कुंड़ ग्राम, भीमबांध, नागी डैम, महावीर वाटिका, गिद्धेश्वर, पतनेश्वर पहाड़ आदि स्थानों पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोग में खासा उत्साह देखने (New Year Picnic In Jamui) को मिला.

यह भी पढ़ें:Happy New Year 2022: नए साल के वेलकम के लिए पटना तैयार, पाबंदी के बीच ऐसे होगा सेलिब्रेशन

पिकनिक स्पॉट और मंदिर रहा गुलजार: इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए हर कोई उत्साहित दिखा. सुबह से ही लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देना शुरू कर दिया तो प्रखण्ड के क्षत्रिय कुण्ड, नगरी कुण्डघाट जैसे पिकनिक स्पॉट और मंदिर पूरे दिन गुलजार रहा. प्राकृतिक छटाओं के बीच पिकनिक मनाने वालों की उमड़ी भीड़ का मनोरम दृश्य देखते बन रही थी.

युवा वर्ग में दिखा नए साल का उत्साह: नए साल के जश्न में पटाखों की गूंज भी खूब सुनाई दी. युवा वर्ग में इस मौके पर खासा उत्साह देखने को मिला. मोबाइल, व्हाट्स एप पर बधाइयों का तांता लगा रहा. वहीं लोगों ने अपने दोस्त रिश्तेदारों को उपहार भी बांटे. भगवान महावीर की जन्म कल्याणक मंदिर जन्मस्थान और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम छटा बिखेरती दो पर्वत श्रृंखलाओं की गोद में बसा कुंडघाट डैम में पिकनिक मनाने वालों की धूम मची रही.

पूजा अर्चना कर दी एकदूसरे को शुभकामनाएं: जिले के मंदिर में भी बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना करने भी पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने पूजा कर एकदूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी. बिहार के अन्य जिलों में भी नए साल को लेकर खासा उत्साह दिखा. राजधानी पटना में नए साल को लेकर कई जगह पर पार्टियों का आयोजन किया गया था. देर रात से ही पार्टी शुरू हो गयी थी. कोरोना के दो साल बाद राज्य में नई ईयर सेलिब्रेशन धूमधाम से किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details