जमुईःबिहार के जमुई कोर्ट में जजों के पदों में फेरबदल किया गया. बता दें किजमुई सिविल कोर्ट (Jamui Civil Court) में सीजेएम का पद लगभग 1 महीने से रिक्त था. गुरुवार को नए सीजेएम के रूप में अतुल सिन्हा ने पदभार संभाल लिया है. उन्होंने पहले दिन सभी प्रकार के न्यायिक कार्य किए. पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में उन्होंने अधिसूचना जारी होते ही अपना पदभार संभाल लिया और कार्य प्रारंभ कर दिया. पटना कोर्ट ने जज के तबादले को लेकर अधिसूचना जारी की थी.
यह भी पढ़ेंःJamui News: पुलिस की लापरवाही से जमुई कोर्ट हैरान, दारोगा पर कार्रवाई के लिऐ एसपी को लिखा पत्र
अनंत सिंह फैमली कोर्ट के जज बनाए गएः इधर, जमुई में फैमली कोर्ट में 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद अनंत सिंह को फैमिली जज बनाया गया है. हालांकि अनंत सिंह ने अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है. वह वर्तमान में जमुई के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम हैं, जिन्हें प्रोन्नति के बाद परिवार न्यायालय का जज नियुक्त किया गया है.
यूपी के रहने वाले हैं अतुल सिन्हाः बता दें कि जमुई कोर्ट ने नए सीजेएम के रूप में पदभार संभालने वाले अतुल सिन्हा 2013 में जुडिशियल सर्विस में आए. मूल रूप से यूपी के रहने वाले अतुल सिन्हा ने इसके पूर्व पटना और गया में न्यायिक पदाधिकारी के रूप में काम किया है. वर्तमान में जमुई सीजेएम के पद पर आसीन हुए.
दोनों पद पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति से लंबे समय से रुके पड़े मुकदमे के निष्पादन में तेजी आने की उम्मीद है. बता दें कि जमुई सिविल कोर्ट में सीजीएम का पद एक महीने रिक्त पड़ा हुआ था. इसी को देखते हुए पटना हाईकोर्ट ने अतुल सिन्हा को यहां का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाया है.