जमुईःबिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र (Sikandra police station) के तुलाडीह गांव में तीन भतीजों (Nephew Killed Uncle In Jamui) ने मिलकर अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया. काफी दिनों से चले आ रहेजमीन विवाद को लेकर भतीजों ने चाचा को इतना पीटा की उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर रात की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की तफ्तीश में जुट गई.
ये भी पढ़ेंःमनेर में दोस्तों ने ही अपने दोस्त की पीट-पीटकर की हत्या
पीट-पीटकर चाचा की हत्याःबताया जाता है कि तुलाडीह गांव निवासी धोबी मांझी, पिता स्वर्गीय काशी मांझी मजदूरी करके अपने घर लौटा था. इसी दौरान रात तकरीबन 10:30 बजे जमीन विवाद में भतीजे विनोद मांझी, जगन्नाथ मांझी और मिथुन मांझी ने लाठी-डंडे और धार हथियार से उनपर ताबड़तोड़ वार कर दिया. धोबी मांझी के परिवार वालों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तीनों भतीजे ने पीट-पीटकर चाचा की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में अपराधियों ने बीच सड़क पीट-पीटकर की हत्या, विरोध में सड़क जाम
मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं, बीच बचाव करने आए मृतक के बेटे और पत्नी को भी भतीजों ने पीटकर जख्मी कर दिया. दोनों घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि धोबी मांझी की हत्या उसके अपने ही रिशतेदारों द्वारा की गई है. परिजनों के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.