जमुई:बिहार केजमुई में महिला की पिटाई(Woman Beat For dirty water In Jamui)की गई है. बरहट थाना क्षेत्र में चापाकल के नाली परगंदा पानी गिराने का विरोध में दबंग पड़ोसियों से महिला का विवाद हुआ. जिसके बाद पड़ोसियों ने महिला की लाठी- डंडे से पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने झगड़ा समाप्त होने के बाद जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. सूचना मिलने के बाद बरहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:पहले किया बहू का कत्ल, अब मायके वालों को दे रहा ये धमकी
पड़ोसियों ने महिला को पीटा:यह मामला जिले के बरहट गांव का है. जहां गंदा पानी गिराने के विरोध करने पर दबंग पड़ोसियों ने मारपीट कर महिला को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. मारपीट समाप्त होने के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल हुई महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां महिला का इलाज किया जा रहा है. पीड़ित महिला की पहचान बरहट गांव निवासी पार्वती देवी (पति किशोरी यादव) के रूप में हुई है.