जमुई:युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालितनेहरू युवा केन्द्रने स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के अवसर पर युवा सप्ताह का आयोजन किया. सिंकदरा प्रखण्ड के महादेव सिमिरिया गांव में वसुंधरा परिवार युवा क्लब के सहयोग से कौशल विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जिसमें विभिन्न कौशलों के अंतर्गत निर्मित वस्तुओं और उत्पादों जैसे दूध, नमक, तेल, पेयजल आदि की वस्तुओं और अन्य सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया.
कौशल कार्यक्रमों की शुरुआत
इस कार्यक्रम का उदेश्य है कि उससे प्रेरित होकर लोग खुद को कुशल बनाने में सक्षम हो सकें. मौके पर उपस्थित जिला सलाहकार समिति के सदस्य रोहित कुमार ने युवा क्लब के युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को कुशल बनाने के लिए अनेक कौशल कार्यक्रमों की शुरुआत की है. इसके अलावा नेहरू युवा केन्द्र भी अपने युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत समय-समय पर रोजगारमुखी प्रशिक्षण देता है. जिससे युवा कुशल बने और उनके अंदर विशिष्ठ हुनर का विकास हो.