जमुई:जमुई (Jamui Crime News) में अपनी बेटी को ढूढ़ने के लिए एक पिता को पुलिस थानों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. लेकिन बड़ा बाबू किसी की नहीं सुनते. दारोगा से एफआईआर दर्ज कराने के लिए इस बेबस पिता को डीआईजी से गुहार लगानी पड़ी, तब जाकर मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-'बिस्तर लगाना पड़ेगा तभी भागेगा भूत'.. ये कहकर युवती से किया दुष्कर्म
बात सुनने में अजीब लगे परंतु जमुई के बड़ा बाबू के सामने अच्छे-अच्छे लाचार हो जाते हैं और उन्हें बड़े पदाधिकारियों की शरण लेकर ही राहत मिलती है. दरअसल एक पिता की 14 वर्षीय बच्ची को उसी गांव के शादीशुदा व्यक्ति शक्तिमान पासवान ले भागा है. पीड़ित पिता ने 22 सितंबर की घटना को लेकर जमुई थाना (Jamui Town Police Station) अध्यक्ष को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसके आवेदन पर कई बार थाना दौड़ने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मजबूरन नाबालिग के पिता ने जमुई एसपी और डीआईजी मुंगेर को फैक्स भेज कर न्याय की गुहार लगाई. फिर भी जमुई थानाध्यक्ष ने एफआईआर नहीं दर्ज किया. हारकर इस लाचार पिता ने डीआईजी साहब को फोन लगाकर अपनी बच्ची की रक्षा के लिए जब गुहार लगाई तब थानेदार साहब जागे और फोन करके बच्ची के पिता को थाने पर बुलाया.