जमुई:कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से मास्क लगाने आर गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के बड़ी लापरवाहीदेखने को मिल रही है. सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्यकर्मी बगैर पीपीई किट पहने ही मरीजों का सैंपल ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन
कोविड जांच कराना अनिवार्य
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जनरल ओपीडी कक्ष, इमरजेंसी कक्ष और महिला ओपीडी कक्ष में इलाज कराने के पहले कोविड जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्यकर्मी बगैर पीपीई किट पहने ही मरीजों का सैंपल लेने में जुटे हुए हैं. जिससे संक्रमण घटने की जगह बढ़ने की संभावनाएं प्रबल होती जा रही है.
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही: बंध्याकरण के बाद मरीजों को ठंड में फर्श पर सुलाया
उपलब्ध नहीं कराया गया किट
ईटीवी भारत की टीम ने बिना पीपीई किट पहने मरीजों का सैंपल ले रहे स्वास्थ्य कर्मियों से बात की तो, उन्होंने बताया कि विभाग के माध्यम से कोई पीपीई किट उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसकी वजह से वे लोग ऐसे ही मरीजों का सैंपल लेने को मजबूर हैं.