बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः बस संचालकों की ओर से हो रही लापरवाही, यात्रियों को नहीं दी जा रही कोई सुविधा

बस में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से जो निर्देश जारी किया गया है. उसके अनुरूप हम लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है. जिससे इसके संक्रमण का खतरा काफी प्रबल हो रहा है.

sanitizer
sanitizer

By

Published : Jun 11, 2020, 11:56 AM IST

जमुईः जिले में बस सेवा 3 जून से ही शुरू हो गई है. इसको लेकर जरूरी उपाय भी करने का आदेश दिया गया है. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी अनुपालन सुनिश्चित करने की हिदायत भी बस संचालकों को दिया गया है.

3 जून से शुरू है बस सेवा
वहीं, पथ परिवहन निगम के ड्राइवर और कंडक्टर को ये निर्देश दिए गए हैं कि वे जब अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचेंगे, तो वहां भी बसों को सैनिटाइज करेंगे. साथ ही ये भी हिदायत दी गई है कि जब वे बसों को सैनिटाइज करें, तो अपने मोबाइल कैमरे से उसकी फोटो या वीडियो करके पदाधिकारियों को भेजें. ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि बसों का सैनिटाइजेशन निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है या नहीं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ड्राइवर और कंडक्टर को दिए गए हैं निर्देश
वहीं गुरुवार को जब इसकी जांच के लिए ईटीवी भारत की टीम जमुई जिले के सरकारी बस स्टैंड से चलने वाली बसों की जांच की, तो उसमें सवार सभी यात्रियों ने बताया कि उन लोगों को किसी प्रकार का कोई सैनिटाइजर ड्राइवर और कंडक्टर की ओर से किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.

बस संचालकों की ओर की जा रही है लापरवाही
बता दें कि अब तक जिले में 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं. जबकि इससे एक वृद्ध की मौत भी हो चुकी है. जहां एक और जिला स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर जागरुकता अभियान चला रहा है. वहीं, दूसरी ओर सरकारी बस संचालकों की ओर से इस तरह की लापरवाही की जा रही है.

वहीं सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से जो निर्देश जारी किया गया है. उसके अनुरूप हम लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है. जिससे इसके संक्रमण का खतरा काफी प्रबल हो रहा है. हालांकि बस कंडक्टर ने बताया कि मुंगेर से सुबह बस चलती है, तो वहां से बस को सैनिटाइज किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details