जमुई: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंदों के लिए शहर के झाझा बस स्टैंड के समीप शुक्रदास भवन में बनाए गए सामुदायिक रसोईकेंद्र में समय पर जरूरतमंदों को खाना प्रबंधक द्वारा मुहैया नहीं कराया जा रहा है. इससे जरूरतमंदों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-पटना: रामकृपाल यादव ने सामुदायिक रसोई का किया निरीक्षण, अपनों हाथों से परोसा खाना
निर्धारित समय से नहीं मिल रहा भोजन
ताजा मामला रविवार का है. सुबह 10:00 बजे से ही दर्जनों जरूरतमंद सामुदायिक रसोई केंद्र के पास खाना खाने पहुंचे थे, लेकिन प्रबंधक द्वारा समय पर खाना नहीं बनाए जाने से जरूरतमंदों को घंटों इंतजार करना पड़ा. खाना खाने का इंतजार कर रहे मोहम्मद सलीम, छोटू कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि वे लोग 10:30 बजे से ही सामुदायिक रसोई घर के पास खड़े हैं.
"डीएम का आदेश है कि 10:00 बजे सुबह से 10:00 बजे शाम तक भोजन दिया जाए. आज कुछ परेशानी के चलते खाना बनाने में देर हो गई. आगे से इस तरह की समस्या नहीं होगी."- बबलू सिंह, प्रबंधक, सामुदायिक रसोई केंद्र
यह भी पढ़ें-गया: लॉकडाउन में कम्युनिटी किचन बना गरीबों का सहारा