जमुई : बिहार के जमुईमें शिक्षक से 11 लाख रुपया की लेवी की मांग की गई है. नक्सली संगठन का पर्चा खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी राजकुमार राम के घर पर बीते 7 दिसंबर को चिपकाया गया था. जिसमें उसके पुत्र शिक्षक धर्मेंद्र राम से 11लाख रुपए की लेवी और कंबल की मांग करते हुए धमकी देकर लिखा गया है. संगठन को मजबूत करने के लिए 11 लाख नगद और कंबल जल्द से दे नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. धमकी दिए (Naxalites threatened in Jamui) जाने वाले चिपके पर्चे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी जमुई मुंगेर बांका भागलपुर जोनल कमिटी छपा हुआ है.
ये भी पढ़ें :जमुई में बदमाशों ने रंगदारी में मांगी 20 लाख, नहीं दिए तो लूट लिए 5 लाख
दहशत में पूरा परिवार :नक्सली संगठन का पर्चा मिलने के बाद राजकुमार राम का पूरा परिवार दहशत में है. दरवाजे पर लाल सलाम लिखा हुआ एक पर्चा को लेकर शिक्षक के पिता राजकुमार राम ने खैरा थाना में आवेदन दिया है. जानकारी देते हुए राजकुमार राम ने बताया कि बीते 7दिसंबर की सुबह जब हमलोग सो कर उठे तब हमने देखा कि घर के दरवाजे पर लाल सलाम लिखा हुआ एक पर्चा चिपका था. फिलहाल आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है
फोन कर लेवी की मांग:इस बात की शिकायत राजकुमार राम द्वारा जमुई एसपी को भी की गई थी. उसके बाद लगातार परिवार को एक नंबर से फोन कर लेवी की मांग को लेकर धमकी दिया जाता रहा है. इस मामले में राजकुमार राम के परिजनों ने गांव में पंचायत कर इस बात की पुष्टि भी करने की कोशिश किया कि अगर कोई गांव का ही जानबूझकर परेशान करने की नियत से इस तरह का काम कर रहा है तो वह बता दे मामला यहीं खत्म कर दिया जाएगा. लेकिन ग्रामीणों की पंचायत के बाद भी धमकी देने का सिलसिला नहीं थमा.