बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में शिक्षक परिवार से नक्सलियों ने मांगी 11 लाख की लेवी, पैसा नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में नक्सलियों ने एक शिक्षक के घर पर पर्चा (Form pasted at teacher house in Jamui) चिपका कर उससे 11 लाख रुपए लेवी की मांग की है. पैसे नहीं चुकाने पर नक्सलियों ने शिक्षक व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है. मामला खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है. पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है  पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में शिक्षक परिवार से नक्सलियों ने मांगी 11 लाख की लेवी
जमुई में शिक्षक परिवार से नक्सलियों ने मांगी 11 लाख की लेवी

By

Published : Dec 12, 2022, 11:03 PM IST

जमुई : बिहार के जमुईमें शिक्षक से 11 लाख रुपया की लेवी की मांग की गई है. नक्सली संगठन का पर्चा खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी राजकुमार राम के घर पर बीते 7 दिसंबर को चिपकाया गया था. जिसमें उसके पुत्र शिक्षक धर्मेंद्र राम से 11लाख रुपए की लेवी और कंबल की मांग करते हुए धमकी देकर लिखा गया है. संगठन को मजबूत करने के लिए 11 लाख नगद और कंबल जल्द से दे नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. धमकी दिए (Naxalites threatened in Jamui) जाने वाले चिपके पर्चे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी जमुई मुंगेर बांका भागलपुर जोनल कमिटी छपा हुआ है.

ये भी पढ़ें :जमुई में बदमाशों ने रंगदारी में मांगी 20 लाख, नहीं दिए तो लूट लिए 5 लाख

दहशत में पूरा परिवार :नक्सली संगठन का पर्चा मिलने के बाद राजकुमार राम का पूरा परिवार दहशत में है. दरवाजे पर लाल सलाम लिखा हुआ एक पर्चा को लेकर शिक्षक के पिता राजकुमार राम ने खैरा थाना में आवेदन दिया है. जानकारी देते हुए राजकुमार राम ने बताया कि बीते 7दिसंबर की सुबह जब हमलोग सो कर उठे तब हमने देखा कि घर के दरवाजे पर लाल सलाम लिखा हुआ एक पर्चा चिपका था. फिलहाल आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

फोन कर लेवी की मांग:इस बात की शिकायत राजकुमार राम द्वारा जमुई एसपी को भी की गई थी. उसके बाद लगातार परिवार को एक नंबर से फोन कर लेवी की मांग को लेकर धमकी दिया जाता रहा है. इस मामले में राजकुमार राम के परिजनों ने गांव में पंचायत कर इस बात की पुष्टि भी करने की कोशिश किया कि अगर कोई गांव का ही जानबूझकर परेशान करने की नियत से इस तरह का काम कर रहा है तो वह बता दे मामला यहीं खत्म कर दिया जाएगा. लेकिन ग्रामीणों की पंचायत के बाद भी धमकी देने का सिलसिला नहीं थमा.

दुकान में लगाई आग : बताया कि मेरे पुत्र धर्मेंद्र कुमार जो महादेव सिमरिया में शिक्षक है, उसके फोन पर उसी रात 1:30 बजे के करीब एक कॉल आया और फोन करने वाले ने दोबारा पैसे की मांग की. घटना को लेकर हमने पूर्व में भी पुलिस को इसकी सूचना दी थी. बीते रविवार देर शाम भी नक्सलियों ने फोन कर हमें अल्टीमेटम दिया और पैसे की मांग करने लगे. जिसके बाद उन्होंने मेरी दुकान में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें : जमुई में दो दांत वाले बच्चे का जन्म, देखने के लिए अस्पताल में लगी भीड़, जानिए डॉक्टर ने क्या कहा...?

"नक्सली संगठन का पर्चा मिलने के बाद पूरा परिवार दहशत में है. पुत्र धर्मेंद्र राम से 11लाख रुपए की लेवी और कंबल की मांग की गई है. संगठन को मजबूत करने के लिए 11 लाख नगद और कंबल की मांग की गई है. परिवार को फोन कर धमकी भी दी जा रही है."- राजकुमार राम. शिक्षक के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details