बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सली की मौत पर DIG मनु महाराज बोले- पोस्टमॉर्टम के बाद होगा खुलासा - naxalite sidhu koda died in jamui

मनु महाराज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नक्सली सिद्धू कोड़ा को बिहार और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था. इसके ऊपर लगभग 11 लाख का इनाम था और सौ से अधिक मामले थे.

jamui
jamui

By

Published : Feb 23, 2020, 2:30 PM IST

जमुईः जिले में बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार 11 लाख के इनामी नक्सली सिद्धू कोड़ा की शनिवार को मौत हो गई. नक्सली को एसटीएफ की टीम ने झारखंड के दुमका से गिरफ्तार किया था.

11 लाख के इनामी नक्सली की मौत
डीआईजी मनु महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिद्धू कोड़ा पर बिहार और झारखंड से मिलाकर लगभग 11 लाख का इनाम था और सौ से अधिक मामले थे. जिसमें कई संगीन मामले भी थे. मनु महाराज ने बताया कि सिद्धू कोड़ा की मौत हो चुकी है और शव का पोस्टमार्टम किया गया है. उसके घर वालों को सूचना दी जा रही है. इसके संपत्ति का आकलन अभी तक नहीं किया जा सका है. जांच के बाद आकलन किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

झारखंड के दुमका से किया गया था गिरफ्तार
मनु महाराज ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने झारखंड के दुमका से सिद्धू कोड़ा को गिरफ्तार किया था. उसके निशानदेही पर दो अन्य को गिरफ्तार किया गया और हथियार भी बरामद किए गए. गिरफ्तार पर विधिवत तरीके से कार्रवाई की जा रही है. मनु महाराज ने बताया कि सिद्धू कोड़ा निश्चित रूप से नक्सली का बड़ा कैडर माना जाता था. काफी दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details