जमुईः जिले में बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार 11 लाख के इनामी नक्सली सिद्धू कोड़ा की शनिवार को मौत हो गई. नक्सली को एसटीएफ की टीम ने झारखंड के दुमका से गिरफ्तार किया था.
नक्सली की मौत पर DIG मनु महाराज बोले- पोस्टमॉर्टम के बाद होगा खुलासा - naxalite sidhu koda died in jamui
मनु महाराज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नक्सली सिद्धू कोड़ा को बिहार और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था. इसके ऊपर लगभग 11 लाख का इनाम था और सौ से अधिक मामले थे.
11 लाख के इनामी नक्सली की मौत
डीआईजी मनु महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिद्धू कोड़ा पर बिहार और झारखंड से मिलाकर लगभग 11 लाख का इनाम था और सौ से अधिक मामले थे. जिसमें कई संगीन मामले भी थे. मनु महाराज ने बताया कि सिद्धू कोड़ा की मौत हो चुकी है और शव का पोस्टमार्टम किया गया है. उसके घर वालों को सूचना दी जा रही है. इसके संपत्ति का आकलन अभी तक नहीं किया जा सका है. जांच के बाद आकलन किया जाएगा.
झारखंड के दुमका से किया गया था गिरफ्तार
मनु महाराज ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने झारखंड के दुमका से सिद्धू कोड़ा को गिरफ्तार किया था. उसके निशानदेही पर दो अन्य को गिरफ्तार किया गया और हथियार भी बरामद किए गए. गिरफ्तार पर विधिवत तरीके से कार्रवाई की जा रही है. मनु महाराज ने बताया कि सिद्धू कोड़ा निश्चित रूप से नक्सली का बड़ा कैडर माना जाता था. काफी दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी.